News Image

बाल एवं युवा नाट्य प्रशिक्षण का 26 मई से शुभारंभ


अजमेर 19 मई। आधुनिक नाट्य कला संस्थान के तत्वावधान में 28वाँ बाल एवं युवा नाट्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 मई से किया जा रहा है। यह शिविर लाखन मिनी थिएटर मोती विहार राम नगर में आयोजित किया जाएगा।  
संस्था अध्यक्ष डॉ हरबंस सिंह दुआ ने बताया कि इसमें बच्चों को अभिनय के साथ-साथ रूप सज्जा, वेश सज्जा, मंच सज्जा, स्टेज क्राफ्ट और लाइटस व नाटक के विभिन्न आयाम सिखाए जायेंगे। शिविर में 6 वर्ष से 30 वर्ष तक के बालक बालिकाएं एवं युवा प्रशिक्षणार्थी भाग लेकर रंगमंचीय विद्या को सीख सकते है।
शिविर में प्रशिक्षण वरिष्ट रंगकर्मी लाखन सिंह देंगें। नाट्य शिविर संयोजन नरेंद्र भारद्वाज करेंगे। नाट्य शिविर की व्यवस्था विकल्प सिंह, उज्जवल मित्रा, मीना सिंह व चारूलता सिंह, दीपक शर्मा, होशिका भाटिया, कुसुम शर्मा करेंगें। नाट्य शिविर मीडिया प्रभारी विष्णु अवतार भार्गव होंगे। शिविर के बारें में अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए मो.9413993247, 9829507370 पर संपर्क कर सकते है।