
रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप ने शांति प्रयासों को दी गति, पुतिन और जेलेंस्की से की बातचीत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं। पश्चिम एशिया दौरे से लौटने के बाद ट्रंप ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की।
ट्रंप ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उम्मीद जताई कि दोनों नेताओं से हुई चर्चा युद्धविराम की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी। उन्होंने नाटो देशों के नेताओं से भी इसी मुद्दे पर संवाद किया।
यूक्रेन पर दबाव बनाने का आरोप
हालांकि ट्रंप की इस पहल पर सवाल भी उठ रहे हैं। अमेरिकी राजदूत रह चुकीं ब्रिजेट ब्रिंक ने आरोप लगाया है कि अमेरिका, विशेषकर ट्रंप प्रशासन, यूक्रेन पर बातचीत के लिए अनावश्यक दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आक्रमणकारी देश रूस को राहत दी जा रही है, जबकि पीड़ित यूक्रेन पर समझौते के लिए ज़ोर डाला जा रहा है।
अमेरिका के कड़े संकेत
इस बीच अमेरिका की वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यदि रूस ने शांति वार्ता के लिए सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो अमेरिका उस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने को तैयार है।
तुर्किये में वार्ता टली, ड्रोन हमला बढ़ा तनाव
पिछले हफ्ते तुर्किये में रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपतियों के बीच एक संभावित बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन पुतिन के इनकार के चलते ये वार्ता रद्द हो गई। इसके बाद ट्रंप और जेलेंस्की ने भी तुर्किये दौरा टाल दिया।
इस दौरान केवल युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमति बन सकी। उधर, रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है, जिसमें 273 ड्रोन इस्तेमाल किए गए।
जेलेंस्की की कूटनीतिक कोशिशें
इस घटनाक्रम के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और कई यूरोपीय नेताओं से इटली में मुलाकात कर स्थिति को लेकर चर्चा की है।