News Image

बाबू भैया' के बिना कैसे चलेगी 'हेरा फेरी'? सुनिए सुनील शेट्टी का जवाब

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के किनारा करने की खबरों पर अब एक्टर सुनील शेट्टी का रिएक्शन आया है। ‘श्याम’ ने बताया है कि ‘बाबू भैया’ के बिना उन्हें फिल्म कैसी लगेगी।  बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फिल्मों की फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक्टर परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग कर लिया है जिसके बाद फैंस काफी निराश हैं। ‘बाबू भैया’ के फिल्म छोड़ने की खबर पर जब ‘श्याम’ यानी सुनील शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं। सुनील शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया 

‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर पर बात करते हुए कहा, ‘बिना बाबू भैया और अक्षय कुमार के राजू के ‘हेरा फेरी’ जैसी कोई चीज हो ही नहीं सकती।’ सुनील ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि अगर परेश रावल फिल्म में नहीं होंगे, तो श्याम जैसे किरदार का वजूद ही खत्म हो जाएगा। उनका कहना है कि 'हेरा फेरी' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जो तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक तीनों कलाकार एक साथ न हों। केसरी वीर' में दिखेंगे सुनील शेट्टी

बता दें अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एक ईमानदार और सच्चे नेता का समर्थन करता है, जो समाज में बदलाव लाने का सपना देखता है।

सुनील शेट्टी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट देखें तो वह जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' में भी नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ फिर एक बार अक्षय कुमार और परेश रावल दिखेंगे। इसके अलावा ‘हेरा फेरी 3’ भी उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में शामिल है, जिसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं।