
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के एडीए से संबंधित विकास कार्य शीघ्रता से करवाए जाए - भदेल
अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल न गुरुवार को अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक ली। बैठक में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
विधायक भदेल ने बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि विधायक निधि से स्वीकृत समस्त विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय पर पूरे करवाए जाए। उन्होंने विशेष रूप से आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए धोलाभाटा रोड पर निर्माणाधीन नाले के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देशित किया। ताकि बरसात में क्षेत्रवासियों को जल भराव संबंधी कोई परेशानी ना हो।
जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए विधायक भदेल ने मकानों के पट्टे जारी करने में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को उनके मकानों के पट्टे शीघ्रता से जारी किए जाएं ताकि उन्हें कानूनी अधिकार प्राप्त हो सकें और वे राहत की अनुभूति कर सकें। इसके अतिरिक्त, विधायक भदेल ने एडीए की रिक्त पड़ी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों एवं अतिक्रमणों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे सभी अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए तथा सरकारी भूमि को संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
बैठक के दौरान आयुक्त ने प्रभावी रूप से सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विधायक महोदया द्वारा बताये इन कार्याे को प्राथमिकता से लेकर इनकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करे।