
मौनी रॉय ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया, कहा- ‘वे केवल ग्लैमर देखते हैं, मेहनत को नहीं समझते’
मौनी रॉय को अक्सर उनके लुक्स को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में उन पर प्लास्टिक सर्जरी कराने के आरोप लगे, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा। लेकिन अब अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
हाल ही में ‘द भूतनी’ फिल्म में नजर आईं मौनी रॉय अपने लुक में बदलाव और प्लास्टिक सर्जरी के आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बात पर खुलकर सामने आईं। उनका कहना है कि अब ये सब बातें उन्हें प्रभावित नहीं करतीं।
नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मौनी ने कहा, “पहले मैं ट्रोलर्स को ब्लॉक कर देती थी, लेकिन अब मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। अगर मेरा मूड खराब होता है तो मैं सोचती हूं कि ये लोग आखिर कहां जा रहे हैं? मुझे लगता है कि ये लोग नरक की ओर जा रहे हैं, उनका कर्म बहुत बुरा है। फिर सोचती हूं कि ये तो बिना चेहरे वाले लोग हैं, जो स्क्रीन के पीछे छिपकर बकवास लिख रहे हैं। उनकी जिंदगी कितनी दयनीय होगी। अगर इससे उन्हें खुशी मिलती है तो ठीक है, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
मौनी ने आगे कहा, “जब कोई मेरे किरदार या काम के बारे में गलत बोलता है तो कभी-कभी मुझे बुरा लगता है, लेकिन बाकी बातें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। लोग केवल ग्लैमर देखते हैं, मेहनत को नहीं समझते। वे यह नहीं जानते कि मैंने पहला रोल पाने के लिए कितना संघर्ष किया है, खासकर तब जब मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं आती। ऑडिशन और रिजेक्शन का सामना करना आसान नहीं होता।”