
10वीं-12वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार, जानें पिछले साल कब जारी हुए थे रिजल्ट
RBSE Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजों का इंतजार, जानें कब आएगा रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार इस समय लाखों छात्रों को है। इस वर्ष बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल तक सफलतापूर्वक आयोजित की थीं।
पिछले साल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने दोनों ही कक्षाओं के परिणाम 20 मई को जारी किए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में ही घोषित हो सकते हैं।
पिछले वर्षों का पास प्रतिशत:
बीते वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो:
2023 में 10,41,373 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 9,42,360 छात्र सफल रहे।
2022 में 10,36,626 छात्रों में से 8,77,849 छात्र उत्तीर्ण हुए।
2021 में 11,52,201 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 9,29,045 छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी।
2023 में स्ट्रीमवार पास प्रतिशत:
कक्षा 10वीं – कुल पास प्रतिशत: 93.03%
कक्षा 12वीं –
आर्ट्स स्ट्रीम: 96.88%
साइंस स्ट्रीम: 97.73%
कॉमर्स स्ट्रीम: 98.95%
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट लगातार बेहतर रहा है और छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। अब सभी की नजरें RBSE Result 2025 की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हुई हैं।