News Image

तुर्किये में शांति वार्ता से पहले जेलेंस्की का आरोप: पुतिन नहीं चाहते युद्ध का अंत

तुर्किये के इस्तांबुल में आज रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर महत्वपूर्ण शांति वार्ता होनी है, लेकिन इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रूस लड़ाई खत्म करना ही नहीं चाहता।

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यूक्रेन की गंभीरता का अंदाजा हमारे प्रतिनिधिमंडल से लगाया जा सकता है। हमारे प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और खुफिया विभाग तक के अधिकारी शामिल हैं। वहीं रूस की ओर से निम्नस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया है, जिससे साफ है कि वे बातचीत को लेकर गंभीर नहीं हैं।

जेलेंस्की ने तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन का आभार जताया और कहा कि एर्दोगन ने न केवल यूक्रेन की संप्रभुता का समर्थन किया, बल्कि क्रीमिया को यूक्रेन का हिस्सा मानने की भी बात कही है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री और उनका प्रतिनिधिमंडल भी इस वार्ता में मध्यस्थ के तौर पर शामिल रहेगा। हालांकि, रूस के रवैये को देखते हुए यूक्रेनी सेना प्रमुख और कुछ वरिष्ठ अधिकारी अब इस वार्ता में हिस्सा नहीं लेंगे।

जेलेंस्की ने अंत में स्पष्ट शब्दों में कहा — "रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस युद्ध को खत्म करना ही नहीं चाहते।"