
पाकिस्तान की पोल खोलेंगे एनडीए सांसद, मित्र देशों को बताएंगे सच
ऑपरेशन सिंदूर – पार्ट दो के तहत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक नई कूटनीतिक मुहिम छेड़ दी है। इस अभियान के तहत एनडीए के सांसद अब दर्जनों मित्र देशों की यात्रा करेंगे और उन्हें पाकिस्तान की असलियत से अवगत कराएंगे।
22 मई के बाद शुरू होने वाले इस दौरे में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया सहित मध्य पूर्व के कई मुस्लिम देश शामिल हैं। इन सभी देशों को भारत पहले से ही पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की भूमिका के बारे में जानकारी देता रहा है।
भारत का स्पष्ट आरोप है कि पाकिस्तान न केवल पहलगाम हमले बल्कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करता रहा है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने बार-बार झूठा नैरेटिव गढ़ने की कोशिश की है।
हालांकि, पाकिस्तान को अब तक वैश्विक मंचों पर कोई बड़ा समर्थन नहीं मिला है, लेकिन चीन और तुर्की जैसे देशों का समर्थन उसे एक कूटनीतिक संबल जरूर दे रहा है। भारत की यह कोशिश है कि पाकिस्तान की इन चालों को भी पूरी तरह उजागर किया जाए।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया है। सरकार का साफ कहना है—"खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।" यदि पाकिस्तान आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो यह समझौता निलंबित ही रहेगा।
हालांकि, सरकार को आशंका है कि पाकिस्तान इस जल विवाद को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की कोशिश करेगा। चीन का खुला समर्थन इस रणनीति को बल भी दे सकता है। ऐसे में भारत ने तय किया है कि एनडीए सांसद न केवल पाकिस्तान की साजिशों को बेनकाब करेंगे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत की स्थिति को और मजबूत बनाएंगे।