News Image

कश्मीर में दो ऑपरेशन, छह आतंकी ढेर – बड़ी साजिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ दो बड़े ऑपरेशन को अंजाम देकर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। केरन और त्राल इलाकों में चलाए गए इन अभियानों में कुल छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अभियान की जानकारी दी।

आईजीपी कश्मीर वी.के. बिरदी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इन ऑपरेशनों के ज़रिए आतंकवाद के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा, “हम आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केरन और त्राल में की गई कार्रवाई हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने बताया कि पहला ऑपरेशन 12 मई को केरन के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुरू हुआ था। उन्हें वहां आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। अगले दिन सुबह संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने पर सेना ने आतंकवादियों को ललकारा, जिसके जवाब में गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने पूरे संयम और रणनीति से तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

दूसरा ऑपरेशन त्राल के एक सीमावर्ती गांव में किया गया, जहां आतंकवादी ग्रामीणों के घरों में छिप गए थे। मेजर जनरल जोशी ने कहा, “इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी चुनौती थी कि किसी भी निर्दोष नागरिक को नुकसान न पहुंचे। बावजूद इसके, सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकवादियों को मार गिराया।”

मारे गए आतंकियों में एक शाहिद कुट्टे भी शामिल है, जो दो बड़े आतंकी हमलों में शामिल था। इनमें एक हमला एक जर्मन पर्यटक पर भी शामिल है। वह आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

इन सफल ऑपरेशनों से स्पष्ट है कि सुरक्षाबल न केवल आतंकी गतिविधियों को विफल करने में सक्षम हैं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।