News Image

सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जयंती समारोह
महिला बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता 19 मई को



अजमेर 15 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859वीं जयंती समारोह के अन्तर्गत आगामी 19 मई को
महिला बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस जयंती समारोह में महिला क्रिकेट के अतिरिक्त लोन टेनिस एवं हॉकी प्रतियागिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
समारोह समिति के महिला क्रिकेट संयोजक शैलेन्द्र सिंह परमार के अनुसार एक दिवसीय महिला बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पुष्कर रोड स्थित कर्णिका सदन पर आयोजित होगा। यह प्रतियोगिता महिला न्यायिक अधिकारी और महिला अधिवक्ताओं के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता दुधिया रोशनी में 19 मई को सायं 7 बजे प्रारम्भ होगी।
समारोह समिति के खेल प्रभारी विनीत लोहिया के अनुसार इस प्रतियोगिता में योगिता वर्मा, सुमन साहू, रेखा गोयल, विजय लक्ष्मी सैनी, तकनीकी अधिकारी होंगे। इसके साथ ही रामस्वरूप कुड़ी, अनिल आसनानी, दुर्गा प्रसाद शर्मा सहित समारोह समिति अन्य सदस्य योगदान देंगे।
इन सभी कार्यक्रमों के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारत विकास परिषद, महर्षि दयानंद सरस्वती पृथ्वीराज चौहान शोध संस्थान, भारतीय इतिहास संकलन समिति सहित अन्य संस्थाएं अपना सहयोग दे रही है।