.jpeg)
कला-संगीत-नृत्य का दिया प्रशिक्षण
अजमेर 15 मई। अजमेर की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था कला अंकुर की शास्त्रीनगर स्थित कला अंकुर में 15 मई गुरूवार को शास्त्रीय गायन, सुगम एवं कराओके, वाद्यवादन, ढोलक, तबला, की बोर्ड, हारमोनियम, गिटार, नृत्य में कथक, बॉलीवुड, लोकनृत्य, आर्ट एवं क्राफ्ट कैलीग्राफी एवं हस्तलेखन, स्कैटिंग ड्राईग, पेंटिंग एवं ड्रोमोटिक्स विषयों पर ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण कक्षाएं प्रारम्भ हो गई है। प्रभारी अंजना बोगावत एवं डा. गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि संस्थान के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, छात्र-छात्राओंको संबंधित विषय की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा। कक्षाओं में प्रवेश जारी है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया जा रहा है, कार्यक्रम में आरके अग्रवाल, अनीता बाल्दी, राजीव शर्मा, सुरेश कुमार, श्वेता धन्जानी, टिंकू, माधवी स्टीफन आदि मौजूद रहे।