News Image

PM मोदी का संदेश: निर्दोषों की हत्या का अंजाम होगा महाविनाश"

ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकियों को करारा जवाब देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वहां उन्होंने सेना के जांबाज़ जवानों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया।

प्रधानमंत्री ने वायुसेना, थलसेना और नौसेना के वीर सैनिकों को सलाम करते हुए कहा — "‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक उद्घोष नहीं, ये हर उस सैनिक की शपथ है जो देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाता है। ये आवाज़ है हर उस भारतीय की जो देशभक्ति से भरा है।"

मोदी ने कहा, "जब हमारी सेना ‘भारत माता की जय’ बोलती है, तो दुश्मन का कलेजा कांपता है। जब हमारी मिसाइलें दुश्मन के अड्डों को निशाना बनाती हैं, तो उस पल भारत की ताकत पूरी दुनिया महसूस करती है।"

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "ये सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की शक्ति का साक्षात प्रमाण है।"

उन्होंने यह भी जोड़ा — "भारत शांति का उपदेश देने वाला देश है, लेकिन जब आतंक हमारी बेटियों के सिंदूर को छीनने लगे, तो हम अपने धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने से पीछे नहीं हटते।"

प्रधानमंत्री ने सभी जवानों से कहा — "आपने कोटि-कोटि भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आज आप केवल वर्तमान नहीं, आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा बन गए हैं।"