
युग देवगन का डेब्यू इंटरनेशनल फिल्म से, पिता अजय देवगन के साथ पहली बार पर्दे पर
अजय देवगन के बेटे युग का डेब्यू, लेकिन एक खास ट्विस्ट के साथ – जानिए क्या है खास
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के बेटे युग देवगन अब फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, लेकिन इस डेब्यू में एक खास ट्विस्ट है। युग किसी फिल्म में अभिनय नहीं बल्कि अपनी आवाज के ज़रिए दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं।
हॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी डब वर्जन में अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन मुख्य किरदारों को आवाज देने वाले हैं। फिल्म में अजय देवगन मिस्टर हान का किरदार निभा रहे हैं, वहीं युग ली फॉन्ग की आवाज बनेंगे। यह फिल्म भारत में 30 मई को रिलीज हो रही है।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड स्टार ने अपने बेटे के साथ हॉलीवुड फिल्म में डबिंग की हो। इससे पहले शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने 'द लॉयन किंग' और 'मुफासा' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज़ दी थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
भारत में हॉलीवुड फिल्मों के डब वर्जन काफी लोकप्रिय रहे हैं। न सिर्फ हिंदी, बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी इनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘स्पाइडरमैन’ जैसी फिल्म तो भोजपुरी में भी डब हो चुकी है। इसी लोकप्रियता को देखते हुए सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने इस बार अजय देवगन और युग देवगन की जोड़ी पर भरोसा जताया है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस पिता-पुत्र की जोड़ी की आवाज़ को पर्दे पर कितना पसंद करते हैं।