News Image

संस्था में मनाई गई स्व. श्री सागरमल कौशिक की छठी पुण्य तिथि

 

अजमेर12 मई 2025  राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास में आज संस्था के संस्थापक स्व. श्री सागरमल कौशिक (बाबू जी) की छठी पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक, निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक, परिवारजनों तथा संस्थागत स्टाफ ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान स्टाफ सदस्यों ने बाबू जी के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक संस्मरण एवं व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। इन स्मृतियों के माध्यम से न केवल उनके विचारों को पुनः जीवंत किया गया, बल्कि संस्था की जड़ों से जुड़ने का एक सशक्त अवसर भी प्राप्त हुआ।

यह आयोजन स्व. कौशिक जी के समर्पण, सेवा और सामाजिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा देने वाला रहा।