
अमेरिका में सस्ती होंगी दवाएं: ट्रंप आज करेंगे महत्वपूर्ण आदेश पर हस्ताक्षर
अमेरिकी जनता को सस्ती दवाओं का वादा: ट्रंप जल्द लाएंगे नया आदेश
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं की आसमान छूती कीमतों से जूझ रही अमेरिकी जनता को राहत देने का वादा किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे सोमवार को एक अहम आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे कुछ दवाओं की कीमतों में गिरावट आ सकती है।
यह प्रयास ट्रंप द्वारा पहले कार्यकाल में भी किया गया था, लेकिन तब इसे पूरा नहीं किया जा सका था।
‘सबसे पसंदीदा राष्ट्र’ नीति लागू करने की घोषणा
रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा, "मैं ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ नीति लागू करूंगा। इसके तहत अमेरिका वही कीमत चुकाएगा जो किसी भी देश में सबसे कम निर्धारित की गई हो।"
उन्होंने कहा कि इस कदम से अमेरिकी नागरिकों के स्वास्थ्य खर्च में ऐतिहासिक गिरावट आएगी। हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप द्वारा 'ट्रिलियन डॉलर' की बचत का दावा कुछ अतिशयोक्तिपूर्ण हो सकता है।
दवा कंपनियों पर साधा निशाना
ट्रंप ने दवा कंपनियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये कंपनियां वर्षों से ‘रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ के नाम पर अमेरिकी जनता से अधिक वसूली कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कंपनियों का राजनीतिक चंदा असरदार जरूर हो सकता है, लेकिन अब उनकी पार्टी और वे स्वयं सही कदम उठाने को तैयार हैं।
ट्रंप ने दोहराया, "हम अब सही काम करेंगे।"