News Image

राष्ट्रीय लोक अदालत : राजस्व मंडल में 622 प्रकरणों का निस्तारण

 

अजमेर 10 मई । राजस्व मंडल के स्तर से शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 622 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जा सका। इस लोक अदालत के लिए कुल 455 समझाइश योग्य प्रकरण चिह्नित किये गये थे।

राजस्व मंडल न्यायिक सदस्य श्री पुरुषोत्तम लाल सैनी एवं सदस्य डॉ.एसपी सिंह की मौजूदगी में विशेष बेंच के जरिए से न्याय की आस लगाए बैठे पक्षकारों को बड़ी राहत मिल पायी।

लोक अदालत का शुभारंभ दोनों सदस्यों के अलावा अतिरिक्त निबंधक श्री हेमंत माथुर, लोक अदालत के लिए विशेष समन्वयक एवं काउंसलर  (सेवानिवृत्त आरएएस ) श्री सुरेश कुमार सिंधी, राजस्व बार अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजावत, राजकीय अभिभाषक श्री शांति प्रकाश ओझा आदि की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

लोक अदालत में अभिभाषक अशोक नाथ योगी, रेखा गोयल, मोहित सोनी, दुनी चंद ढिढारिया व शहाबुद्दीन,  मंडल कार्मिक अर्जुन यादव, पंकज हेमनानी, गिरीश कुमार चांदीरामानी , भैरू राम वर्मा, राजेश कुमार, बृजेश कुमार, आकाश यादव, विजेंद्र गुर्जर, हवा सिंह, सोमेंद्र कुमार , दिनेश कुमार साहू सहित विविध शाख़ाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।