
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की डॉ. जयशंकर से बातचीत, सहयोग की पेशकश
भारत-पाकिस्तान संघर्ष चौथे दिन पहुंचा,
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया है। शुक्रवार देर रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक के कुल 26 इलाकों को ड्रोन हमलों का निशाना बनाया। पंजाब के फिरोजपुर जिले में ड्रोन से किए गए करीब 25 धमाकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।
भारतीय सशस्त्र बलों ने तत्परता दिखाते हुए कई हमलों को वायु रक्षा प्रणाली के जरिए विफल कर दिया। पठानकोट-हिमाचल प्रदेश सीमा से लगे डमटाल इलाके में भी हमले की कोशिश हुई, जहां घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता देखा गया।
अमेरिका की मध्यस्थता की पेशकश
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिका की सक्रियता भी बढ़ी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से फोन पर बात की और तनाव कम करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। रुबियो ने आज ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और उप-प्रधानमंत्री इशाक डार से भी वार्ता की और संयम बरतने की अपील की।
स्वयंसेवकों में जोश, पाकिस्तान विरोधी नारे
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए की गई अपील के बाद युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में युवाओं ने रजिस्ट्रेशन के लिए कतारें लगाईं और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
विदेश सचिव का बयान: पाकिस्तान फैला रहा झूठा प्रचार
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान सरकार और उसकी एजेंसियां झूठा प्रचार फैला रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले के दावे निराधार हैं। सिरसा और आदमपुर एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी ताजा तस्वीरें मीडिया को दिखाई गईं।
मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान जानबूझकर भारत के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना रहा है, विशेषकर जम्मू और पंजाब में। आज सुबह राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई। जालंधर और फिरोजपुर में भी हमले किए गए हैं।
पाकिस्तान द्वारा श्री अमृतसर साहिब की ओर मिसाइल हमले के जो आरोप लगाए गए हैं, उन्हें विदेश सचिव ने “बचकाना” बताते हुए कहा कि यह भारत को भीतर से बांटने की साजिश है।