
भारत-पाक तनाव के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क, नड्डा लेंगे समीक्षा बैठक
पाकिस्तान ने "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता से हताश होकर गुरुवार रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया।
रात 8 से 10 बजे के बीच पाकिस्तान ने लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के जरिए जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर के सैन्य ठिकानों व आयुध केंद्रों पर हमला किया। लेकिन सतर्क भारतीय वायुसेना और थलसेना ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के रडार सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज उरी पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा बलों से मुलाकात की और जमीनी हालात की समीक्षा की। बता दें कि पाकिस्तान ने कल रात उरी सेक्टर के नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाया था।
इधर, राजधानी दिल्ली में भी हलचल तेज है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक में सुरक्षा को लेकर हाई-लेवल बैठक की। बैठक में सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और रक्षा सचिव आर. के. सिंह मौजूद रहे।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा भी साउथ ब्लॉक में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।