News Image

मूडीज ने घटाया भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान, वैश्विक तनाव और व्यापार अनिश्चितता को बताया कारण

वैश्विक स्तर पर जारी टैरिफ युद्ध और भू-राजनीतिक तनाव का असर अब प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर साफ दिखाई देने लगा है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपने वैश्विक मैक्रो आउटलुक 2025-26 के मई अपडेट में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया है।

मूडीज का कहना है कि अमेरिका और चीन जैसी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच जारी टैरिफ संघर्ष से न केवल वैश्विक व्यापार पर असर पड़ा है, बल्कि निवेश के माहौल में भी अनिश्चितता बढ़ी है। इसी कारण मूडीज ने भारत की 2025 की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.5% से घटाकर 6.3% कर दिया है।

एजेंसी ने यह भी चेताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी भू-राजनीतिक तनाव भी निवेश और उद्योगों को प्रभावित कर सकता है, जिससे वृद्धि दर में गिरावट आ सकती है। हालांकि 2026 के लिए मूडीज ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5% रहने की संभावना जताई है।

बता दें कि 2024 में भारत की विकास दर 6.7% रही थी। मूडीज को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक भविष्य में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती कर सकता है ताकि आर्थिक विकास को गति दी जा सके।