News Image

विधायक भदेल ने किए विकास कार्यों के शिलान्यास

विधायक भदेल ने किए विकास कार्यों के शिलान्यास


 

अजमेर, 1 अप्रैल। अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने मंगलवार को वार्ड नंबर 42 एवं वार्ड नंबर 28 में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। 

विधायक कोष से 32 लाख रुपये की लागत से वार्ड 28 कंजर बस्ती में सामुदायिक भवन और वार्ड 42 में नाले की पुलिया के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई।


 

इस अवसर पर विधायक भदेल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास को गति देना और जनसुविधाओं को सुदृढ़ करना है। उन्होंने बताया कि वार्ड 28 कंजर बस्ती में पूर्व में भी विधायक कोष से बाबा रामदेव मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन और अन्य विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। इसी तरह, वार्ड 42 में पूर्व में भी सड़क निर्माण एवं नाले की तीन पुलियाओं का निर्माण कराया जायेगा। यह कार्य जनता की मांग पर स्वीकृत किए गए हैं और इनके पूरा होने से स्थानीय नागरिकों को विशेष लाभ मिलेगा।


 

विधायक भदेल ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे लोगों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी नए प्रोजेक्ट लाए जाएंगे।


 

स्थानीय नागरिकों ने विधायक भदेल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। सामुदायिक भवन के निर्माण से स्थानीय निवासियों को सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध होगा, वहीं पुलिया निर्माण से आवागमन सुगम होगा और बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।


 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विधायक को जनहित में निरंतर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। विधायक भदेल ने जनता को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगी।


 

इस अवसर पर झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष रजनीश चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमंत सांखला,मंडल महामंत्री संतोष मौर्य, सुंदर सिंह टांक, संदीप माखीजानी, आदर्श मंडल के मंडल प्रतिनिधि श्री रविंद्र सिंह जादोन्न, मंडल महामंत्री रमेश मिश्रा नितेश आत्रे, महावीर बना, जगदीश यादव, गौरव उपाध्याय,राजेश घाटे, रोशन कंजर, दीपक शर्मा, मनोहर, राजेश मिश्रा, श्रुति, नंदकिशोर, भारत भूषण, मंजीत सलूजा, रंजीत दुआ, रोशनी, परिधि, उमेश,हारु भाई, सवाई सिंह सरदार, रिंकू सरदार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।