
ECINET' लॉन्च को तैयार: चुनाव आयोग समाहित करेगा 40 ऐप्स, बिहार में हो सकती है शुरुआत
यहाँ आपके दिए गए स्क्रिप्ट का एक नया और अधिक संक्षिप्त, प्रभावशाली एवं पेशेवर रूप तैयार किया गया है:
---
चुनाव आयोग की नई डिजिटल पहल – ‘ECINet’
चुनाव आयोग (ECI) एक क्रांतिकारी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ‘ECINet’ लॉन्च करने की तैयारी में है, जो 40 से अधिक मौजूदा वेब और मोबाइल ऐप्स को एकीकृत करेगा। इसका उद्देश्य नागरिकों, चुनाव अधिकारियों, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज को एकीकृत, सहज और उपयोगकर्ता-मित्र अनुभव प्रदान करना है।
ECINet, जिसे मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार की परिकल्पना के तहत विकसित किया जा रहा है, मार्च 2025 में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया। चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
यह प्लेटफ़ॉर्म जल्द ही प्रस्तावित बिहार चुनाव से पहले लॉन्च किया जाएगा और यह नागरिकों को एक ही स्थान से सभी चुनाव संबंधी सेवाओं और सूचनाओं तक स्मार्टफोन या डेस्कटॉप के माध्यम से आसान पहुँच उपलब्ध कराएगा।
अब नागरिकों को अनेक ऐप्स डाउनलोड करने या अलग-अलग लॉगिन याद रखने की जरूरत नहीं होगी।
डेटा की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए केवल अधिकृत चुनाव अधिकारी ही सूचना दर्ज कर सकेंगे।
लाभार्थी:
100 करोड़+ मतदाता
10.5 लाख बीएलओ
15 लाख बीएलए
45 लाख पोलिंग अधिकारी
15,597 AERO
4,123 ERO
767 DEO
ECINet में शामिल प्रमुख ऐप्स:
सीविज़िल, वोटर हेल्पलाइन, वोटर टर्नआउट, एफिडेविट पोर्टल, सुविधा पोर्टल, ऑब्ज़र्वर ऐप, इलेक्शन प्लानिंग, ईरोनेट 2.0, एनकोर, इंडिया ए वेब, इलेक्शन ट्रेंड्स टीवी, आदि।
ECINet चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता, दक्षता और नागरिक सहभागिता को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगा।