News Image

भारतीय सेना को रूसी इग्ला-एस मिसाइल की सौगात, 90 और जल्द होंगी शामिल

भारतीय सेना की वायु रक्षा क्षमता को और अधिक मजबूत करते हुए हाल ही में इग्ला-एस (Igla-S) मिसाइलों की एक नई खेप सेना को सौंपी गई है। सीमाओं पर सुरक्षा और दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए यह मिसाइलें सेना को नई ताकत देंगी।

सूत्रों के अनुसार, यह मिसाइलें हाल ही में रूस से आपूर्ति की गई हैं और इन्हें पश्चिमी सीमाओं पर तैनात किया जा रहा है, जहां दुश्मन के लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन से खतरे की आशंका बनी रहती है।

कंधे पर रखकर दागी जाने वाली इग्ला-एस मिसाइलें इन्फ्रा रेड सेंसर तकनीक पर आधारित हैं, जो कम ऊंचाई पर उड़ने वाले लक्ष्यों को सटीकता से निशाना बना सकती हैं।

सेना ने लगभग 260 करोड़ रुपये की लागत से इस रक्षा प्रणाली को आपातकालीन खरीद प्रक्रिया के तहत हासिल किया है। इस सौदे से पश्चिमी क्षेत्र में तैनात वायु रक्षा बलों की क्षमता में महत्वपूर्ण इजाफा हुआ है।

इतना ही नहीं, सेना ने 48 लॉन्चर और 90 नई कम दूरी की वायु सुरक्षा मिसाइलों (VSHORADS) की खरीद के लिए भी निविदा जारी कर दी है। इसके साथ ही पहले से मौजूद मिसाइलों को भी एक भारतीय फर्म द्वारा उन्नत किया जा रहा है, जिससे वे मौजूदा सुरक्षा जरूरतों को पूरा कर सकें।

गौरतलब है कि 1990 के दशक से इग्ला प्रणाली भारतीय सेना में प्रयोग में है, लेकिन अब आधुनिक संस्करण ‘इग्ला-एस’ के आने से वायु सुरक्षा और भी अधिक सटीक और प्रभावी हो गई है।