News Image

8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जायेगा

 

अजमेर 3 मई । भारतीय रेडक्रास समिति,जिला शाखा,अजमेर ने अन्तर्राष्ट््रीय रेडक्रास दिवस के उपलक्ष में स्थानीय रेडक्रास में 8 मई गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से श्री लोक बन्धु आई.ए.एस. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में रेडक्रास भवन में रेडक्रास दिवस मनाया जायेगा ।
रेडक्रास के सगठन सचिव जीवनसिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  8 मई को रेडक्रास स्थापना दिवस एवं इसके संस्थापक हैनरी डूनांट के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है । फ्रांस और ओस्टीया के मध्य गत सदि के अंत में भंयकर रूप से युद्ध हुआ । हैनरी डूनांट अपने शस्त्र बेचने के लिये फ्रांस और ओस्टीया के सम्राट के पास जा रहे थे,उस अगस्त की रात को 16 घंटे का भंयकर युद्ध  हुआ जिसमें हजारो सैनिक घायल या मारे गये हैनरी डूनांट ने फ्रांस के आस पास के सभी क्षेत्र वासियों से मानवता के रूप में सहायता मांगी तो लोगो ने यथायोग्य सहायता प्रदान की । हैनरी डूनांट ने घर लौटकर दोनों युद्ध पक्षों में भंयकर युद्ध में सहायता देने वालों की सुरक्षा के बारे में एक 16 यूरोपीय राष्ट््रो की बैठक आयोजित कर उसमें निष्पक्ष संस्था के रूप में रेडक्रास की स्थापना करने का फैसला लिया तथा उसी दिन से अर्थात 8 मई को रेडक्रास का जन्म हुआ जिसमें दोनों विश्वयुद्धों में मानवीय सहायता की तथा रेडक्रास को उनोबुल पुरस्कार प्रदान किये गये ।
इस अवसर पर रेडक्रास अजमेर की और से आयोजित विश्व रेडक्रास दिवस पर डा0 लोकेश गुप्ता-जिला क्षय रोग अधिकारी क्षय एवं दमा रोगो पर ,समीक्षा वर्मा-आपदा प्रबन्ध में रेडक्रास का योगदान इसी प्रकार ,रक्तदान एवं देहदान पर डा0जी0सी0मीना,एवं धार्मिक परिपेक्ष में रेडक्रॉस का योगदान पर अपनी वार्ताए देगें । इस अवसर पर संस्था के सचिव भगवानसिंह रेडक्रास की गतिविधियों से अवगत करायेगे तथा वाईस चेयरमैन सोमरत्न आर्य कार्यक्रम का संचालन करेगें । संस्था के चेयरमैन हरिनारायण सोमानी अजमेर रेडक्रास की स्थापना एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो पर चर्चा करेगें ।