.jpeg)
बच्चा चोरी के आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम का विधायक भदेल ने किया सम्मान
अजमेर 3 मई। अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को एक सराहनीय पहल के तहत हाल ही में बच्चा चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करने वाली पुलिस टीम का विधायक कार्यालय पर सम्मान एवं अभिनंदन किया।
पर्बतपुरा फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे झुग्गी.झोपड़ी में निवास करने वाले चेनराज के 8 माह के पुत्र का कुछ बदमाशों द्वारा बाइक पर अपहरण कर लिया गया था। यह मामला गंभीर मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधीक्षक अजमेर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने महज 24 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए आयोजित सम्मान समारोह में विधायक श्रीमती भदेल ने पुलिस टीम के 28 कर्मियों को शॉल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता, समर्पण एवं संवेदनशीलता से समाज में अपराधियों के मन में भय और आमजन में विश्वास उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल पीड़ितों को राहत मिलती है, बल्कि अपराध पर भी प्रभावी नियंत्रण होता है।
श्रीमती भदेल ने आशंका व्यक्त की कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि बदमाशों ने झुग्गी झोपड़ी में सो रहे बच्चे को चुराने का प्रयास किया था।
इस दौरान विधायक ने डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज में हुए हालिया अग्निकांड के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी श्री हिमांशु जांगिड से जानकारी प्राप्त की तथा अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
28 पुलिस कार्मिकों का हुआ सम्मान
अभिनंदन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड, उपअधीक्षक साउथ ओमप्रकाश, थानाधिकारी रामगंज रविश सामरिया, थानाधिकारी आदर्श नगर छोटेलाल, थानाधिकारी अलवर गेट नरेन्द्र जाखड, एसआई अनिल, एएसआई शंकर सिंह, हैड कांस्टेबल जगराम, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र, सीताराम, कांस्टेबल महेश, प्रकाश सिंह, दिनेश, हेमंत, मूलचंद, हिम्मत, अनिल, शेर सिंह, नन्दकिशोर, मुकेश, रामलाल, रघुनाथ सुधीर कुमार, सुखराम, मुकेश टांडी, रामनिवास जाट को सम्मानित किया गया।