News Image

भारत के सख्त रुख से घबराया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब से लगाई मदद की गुहार

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान बुरी तरह से घबरा गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को सख्त कार्रवाई की खुली छूट दे दी है, जिससे पाकिस्तान की बौखलाहट अब दुनिया के सामने आने लगी है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में सऊदी अरब के राजदूत नवाफ बिन सईद अल-मलिकी से मुलाकात की। इस दौरान शरीफ ने खाड़ी देशों से अपील की कि वे भारत पर दबाव बनाएं ताकि दक्षिण एशिया में तनाव को कम किया जा सके।

एपीपी (एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान) की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने भारत के बढ़ते सैन्य दबाव के बीच सऊदी अरब से विशेष रूप से अनुरोध किया कि वह भारत को संयम बरतने के लिए कहे। पाकिस्तान इससे पहले चीन और रूस से भी मदद की गुहार लगा चुका है, लेकिन अब उसने गल्फ देशों की तरफ भी उम्मीद भरी नजरें गड़ा दी हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता चाहता है, लेकिन भारत के रुख से क्षेत्र में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कई शीर्ष नेताओं ने हाल ही में यह स्वीकार किया है कि उनके देश ने वर्षों तक आतंकियों को समर्थन दिया है। अब जब भारत ने सख्ती दिखाई है तो पाकिस्तान को सैन्य कार्रवाई का डर सताने लगा है।