News Image

डॉ. अर्चना सुसाइड केस: भाजपा विधायक गोठवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

बीजेपी के विधायकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एक बार फिर दो वरिष्ठ नेताओं को बड़ा झटका लगा है।

पहला मामला है लालसोट की डॉक्टर अर्चना शर्मा सुसाइड केस का। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बीजेपी विधायक डॉ. जितेंद्र गोठवाल को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने हाईकोर्ट का वह फैसला पलट दिया है जिसमें गोठवाल के खिलाफ लगे चार्ज को हटाया गया था। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गोठवाल के खिलाफ फिर से केस चलेगा और एडीजे कोर्ट में दोबारा सुनवाई होगी।

दरअसल, साल 2022 में लालसोट की डॉक्टर अर्चना शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में तत्कालीन सरकार ने डॉ. गोठवाल समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। एडीजे कोर्ट और फिर हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिल गई थी, लेकिन डॉ. शर्मा के पति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए जांच दोबारा शुरू करने का आदेश दे दिया है।

दूसरा मामला बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा का है। राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए 20 साल पुराने केस में एडीए कोर्ट की तीन साल की सजा को बरकरार रखा है। इस फैसले के बाद उनकी विधायकी जाना तय माना जा रहा है।

एक ओर जहां पार्टी चुनावी रणनीति में व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर विधायकों के खिलाफ बढ़ती कानूनी कार्रवाई बीजेपी की चिंताओं को और बढ़ा सकती है।