News Image

पीएमआई आंकड़े जारी: अप्रैल में भारत का विनिर्माण क्षेत्र 10 माह की सर्वोच्च गति पर

भारत के विनिर्माण क्षेत्र ने अप्रैल महीने में जबरदस्त छलांग लगाई है। एचएसबीसी द्वारा जारी ताज़ा पीएमआई सर्वे के अनुसार, विनिर्माण परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स यानी पीएमआई मार्च के 58.1 से बढ़कर अप्रैल में 58.2 पर पहुँच गया, जो बीते दस महीनों का सबसे उच्चतम स्तर है।

इस वृद्धि की मुख्य वजह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिली मज़बूत मांग रही। खासतौर पर विदेशों से आए नए ऑर्डर में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिला है। सर्वे में शामिल कंपनियों ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय मांग पिछले 14 वर्षों में सबसे ज़्यादा रही है। अफ्रीका, एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व और अमेरिका जैसे क्षेत्रों से ऑर्डर की बाढ़ आई।

एचएसबीसी इंडिया की मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा कि अप्रैल में निर्यात ऑर्डरों में यह बढ़ोतरी भारत में उत्पादन के बढ़ते महत्व और वैश्विक व्यापार समीकरणों में बदलाव का संकेत है।

इस सकारात्मक माहौल का असर रोजगार पर भी पड़ा है। कंपनियों ने उत्पादन की मांग को पूरा करने के लिए नई भर्तियां की हैं। सर्वे के अनुसार, करीब 9 प्रतिशत कंपनियों ने नए कर्मचारियों को नियुक्त किया, जिनमें स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार की भर्तियाँ शामिल हैं।

विनिर्माण गतिविधियों में आई यह तेजी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक शुभ संकेत है, खासतौर पर ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताएँ बनी हुई हैं।