News Image

मई महीने में 139 विभिन्न पदों के लिए होंगी छह भर्ती परीक्षाएं, 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत

 मई महीने में 139 विभिन्न पदों के लिए छह भर्ती परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं के लिए अब तक 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मई महीने में छह विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कुल 139 पदों के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी आयोग द्वारा पंजीकृत किए गए हैं। मई महीने में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की शुरुआत पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 से होगी। कुल 40 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षान्तर्गत प्रश्न-पत्र तृतीय (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान) की परीक्षा तीन मई 2025 को दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। लाइब्रेरियन के पदों हेतु पांच मई 2025 को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः नौ से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों हेतु छह मई 2025 को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः नौ से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।