
एसएमएस में हुई दुर्लभ सर्जरी, बचपन से दिल और फेफड़ों के पास थी किडनी, 5 सेमी बड़ा स्टोन निकाला
जयपुर में एसएमएस अस्पताल में एक महिला की इंट्राथोरेसिक किडनी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर 5 सेमी बड़ा स्टोन सफलतापूर्वक निकाला गया। यूरोलॉजी विभाग के लिए यह सर्जरी चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।
राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में चिकित्सा विज्ञान की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. नीरज अग्रवाल के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने एक 35 वर्षीय महिला की थोरेक्स में स्थित किडनी से 5 सेंटीमीटर से भी बड़ा स्टोन सफलतापूर्वक निकालकर असाधारण उपलब्धि हासिल की है। इस दुर्लभ स्थिति को इंट्राथोरेसिक किडनी कहा जाता है, जो लाखों में एक पाई जाती है।