.jpg)
विश्वविद्यालय द्वारा गोदित गाँवों नेडलिया व होकरा में आईसीडीएस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा गोदित गांव नेडलिया व होकरा में समेकित बाल विकास योजनाओं (आईसीडीएस) के बारे में जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा गोदित गांव के नोडल अधिकारी व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुभाष चंद्र, अतिरिक्त नोडल अधिकारी प्रो. लारा शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। इस दौरान बाल शिशुओं, विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों से आईसीडीएस आधारित संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। जिसके तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा प्रदान करने तथा डिजिटल प्रशिक्षण माध्यम से शिक्षा हेतु तैयार किये जाने पर चर्चा की गई साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिला को 5000 तक की वित्तीय सहायता मिलने के बारे मैं अवगत कराया गया । इस दौरान नेडलिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि गांव में विद्यालय एवं आंगनबाड़ी के विद्यार्थी एवं बाल शिशु समेकित बाल विकास योजनाओं से लाभांवित होकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहें हैं। गोदित गांव के नोडल अधिकारी प्रो. सुभाष चंद्र व अतिरिक्त नोडल अधिकारी डॉ लारा शर्मा ने नेडलिया में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अब्दुल वाहिद खान व अन्य अध्यापिकाओं की उपस्थिति में कक्षा ६ एवं ७ के विद्यार्थियों हेतु समेकित बाल विकास योजनाओं आधारित ज्ञान व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यकर्म का आयोजन किया तथा विजेताओं को “ बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का शैक्षिक अवदान “ पुस्तक पुरस्कार पुरस्कार स्वरूप भेट की गई । इस दौरान विभिन्न समेकित बाल विकास योजनाओं यथा पूरक पोषाहार, शाला पूर्व शिक्षा, वृद्धि निगरानी तथा पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं उड़ान योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर बाल शिशुओं, विद्यार्थियों से संवाद कर जागरूक किया गया तथा इन योजनाओं द्वारा दिए जा रहे विभिन्न लाभों के बारे में अवगत करा कर जागरूक किया गया।
विश्वविद्यालय द्वारा गोदित अन्य गांव होकरा खुर्द में आंगनबाड़ी केन्द्र में आईसीडीएस आधारित योजनाओं की जानकारी दी गई । होकरा गाँव के पूर्व सरपंच नंगाराम, त्रिलोक रावत, कालू प्रजापत व आंगवाड़ी कार्यकर्ता काजल रावत, आशा सहयोगिनी प्रीति रावत को भी योजनाओं पर सक्रिय चर्चा एवं उनके सतत योगदान के प्रोत्साहन हेतु उन्हें भी “बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का शैक्षिक अवदान “ भेंट की गई ।
इस दौरान ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग रहा ।