News Image

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के निर्देश पर जाटली गांव को मिली पेयजल सुविधा की सौगात

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के निर्देश पर जाटली गांव को मिली पेयजल सुविधा की सौगात

अजमेर, 25 अप्रैल। ग्रामीण उपमंडल किशनगढ़ के अंतर्गत पीएचईडी डिवीजन किशनगढ़ द्वारा जाटली गांव में जलापूर्ति सुविधा को सुदृढ़ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना के तहत गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए नई पाइप लाइन बिछाने, पाइपों की जॉइंटिंग, परीक्षण एवं चालू करने का कार्य किया जाएगा।

यह स्वीकृति जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के विशेष निर्देश पर जारी की गई है, जिस पर कुल राशि 29.73 लाख खर्च की जाएगी।

जाटली गांव में लंबे समय से पेयजल संकट की समस्या बनी हुई थी, जिसे देखते हुए ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर इस दिशा में प्रयास किए जा रहे थे। भाजपा कार्यकर्ता वकील धनराज राज एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह मांग लगातार मंत्री श्री रावत तक पहुंचाई जा रही थी।

परियोजना की स्वीकृति से गांव के सैकड़ों परिवारों को अब नियमित एवं शुद्ध पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे उन्हें वर्षों पुरानी जल समस्या से निजात मिलेगी।

इस महत्वपूर्ण निर्णय पर गांव के समस्त ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का आभार जताया है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ता वकील धनराज राज ने इस पहल को मंत्री श्री रावत की जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक बताया और कहा कि यह कार्य ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है।

मंत्री श्री रावत ने बताया कि कार्य शीघ्र प्रारंभ कर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने की योजना है, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।