News Image

पहलगाम हमले के विरोध में आज राजस्थान के पांच शहरों में बंद, आम जनजीवन पर असर

पहलगाम हमले के विरोध में आज राजस्थान के पांच प्रमुख शहरों में बंद रखा गया। कोटा में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई वहीं मंडावा कस्बे में मेडिकल स्टोर, सब्जी और चाय की दुकानें भी बंद रहीं।

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के विरोध में आज राजस्थान के पांच प्रमुख शहरों हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, कोटा और झालावाड़ में बंद का ऐलान किया गया। इन शहरों में हिंदू संगठनों के आह्वान पर व्यापारी वर्ग ने दुकानें बंद रखीं, जिससे आम जनजीवन पर इसका खासा असर देखने को मिला।

कोटा में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई, वहीं बाजारों और अनाज मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के प्रमुख स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। कोटा के पेट्रोल पंप दो घंटे तक बंद रखे गए। सीकर में कुछ दुकानों को जबरन बंद कराया गया, वहीं मंडावा कस्बे में मेडिकल स्टोर, सब्जी और चाय की दुकानों तक को बंद रखा गया।