News Image

आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि – विधायक भदेल बोले: कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी आतंकियों को

अजमेर दक्षिण विधानसभा के आदर्श मंडल द्वारा आज नसीराबाद रोड स्थित 9 नंबर पेट्रोल पंप पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस हमले में कई निर्दोष पर्यटक अपनी जान गंवा बैठे, जिनकी याद में कार्यक्रम में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार इस नृशंस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी जो कल्पना से भी परे होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्र की सुरक्षा और आम नागरिकों की रक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

आदर्श मंडल अध्यक्ष श्री हितेश डाबरिया ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार आतंकियों के किसी भी नापाक मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लिया।

रोमेश मिश्रा, दिलावर चौहान,देवेन्द्र सिंह शेखावत, श्याम सिंह तंवर, मनोज, राजीव अरोडा,दिनेश जैन, आनद चौधरी, ओम जी गोठवाल, रीना कुशवाह, प्रशांत यादव, हिमांशु शर्मा, दिनेश शर्मा, राजकुमार सोनी, नरेंद्र दुहार, मधु भारद्वाज, मोनिका,पुष्प, महेंद्र राव, गणेश रावत, चेतन जांगिड़, कमलेश सेन, दिलीप शर्मा, पतराम यादव, अशोक जैन एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे