.jpeg)
श्रीनगर में योग जागरूकता एवं योग शिविर का आयोजन
अजमेर, 23 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा हार्टफुलनेस संस्था और दिशा आरसीडी समाज सेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान से श्रीनगर में एकात्म अभियान के तहत योग जागरूकता एवं योग शिविर आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हार्टफुलनेस के प्रतिनिधि श्रीमती अमिंदर कौर मेक द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को स्वस्थ एवं तनाव रहित जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है। ध्यान प्रशिक्षक श्री शैलेश कुमार गौड़ द्वारा उपस्थित आमजन को मैडिटेशन करवाया गया। दैनिक जीवन में मैडिटेशन का महत्व और आवश्यकता के बारे में बताया गया। यह एकात्म अभियान पूरे भारत में आठ राज्यों में चल रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी मानव को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। इस कार्यक्रम में सभी व्यक्तियों को समझाया गया कि बिना किसी दवाई के सिर्फ मुद्राआें और एक्यूप्रेशर द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है।
अधिकार मित्र श्री अनिल द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, बाल विवाह निषेध अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता और अन्य कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 15100 विधिक कानूनी सहायता हेल्पलाइन नम्बर के बारे में बताया गया। दिशा संस्था प्रतिनिधि श्री आकाश रावत द्वारा संस्था के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्यक्रम का महत्व बताया और अपने बच्चों को टीकाकरण कराने और संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का सभी से आह्वान किया । हार्टफुलनेस संस्था से श्री राज सोनी, श्रीमती प्रेमलता गहलोत, श्रीमती यशोदा सोनी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 50 व्यक्तियाें ने कार्यक्रम का लाभ उठाया।