
भाजपा विकास कार्य में कभी पीछे नही हटीः- भदेल
62 लाख रुपए के विकास कार्यो का शुभांरभः- भदेल
अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने शुक्रवार को वार्ड नं. 17 में विधायक कोष से 32 लाख रुपए की लागत से बनने वाले माली मौहल्ला कमेटी हॉल के पीछे महिला स्नानघर निर्माण कार्य व पारब्रहम मंदिर माली मोहल्ला व आगंनबाडी के पास सीढिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक भदेल ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा विकास कार्यों में अग्रणी रही है और कभी भी पीछे नहीं हटी है। उन्होने कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा इस वार्ड में पानी की लाईन, जीएसएस, आंगनबाडी केन्द्र, नाला निर्माण व अन्य कई विकास कार्य मेरे द्वारा कराये जा चुके है। उन्होने कहा कि वार्ड 17 के क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जब-जब कोई कार्य बताया है मेरे द्वारा प्राथमिकता पर किया है।
उन्होने क्षेत्रवासियों को माननीय मुख्यमंत्री जी की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा पुनः स्कूल के छात्र-छात्राओं व आंगनबाडी के बच्चो को दूध देने की व्यवस्था पुनः चालू कर दी गई है साथ ही वृद्वावस्था पेंशन में बढोतरी की है। यह सभी कार्य भाजपा के राज में पुनः चालू किये गये है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हरीश झामनानी, आर्य मण्डल अध्यक्ष भवानी सिंह जेदिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन लालवानी, मण्डल महामंत्री गोविन्दराज, काजल जेठवानी, क्षेत्रीय पार्षद विक्रम तम्बोली, हेमन्त सुनारीवाल, बलराम कृष्ण, प्रदीप तुनगरिया, अनुज चौहान, अटल शर्मा, ओमप्रकाश राव, संजय खेमानी, सीता काकी, मोनिका ढलवाल, जीवन तेजी, घनश्याम खत्री, देवेश शेखावत सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
वार्ड 51 में विधायक कोष से 30 लाख रुपए की लागत से बनेगी सीसी सडकः- भदेल
विधायक भदेल ने वार्ड नं. 51 सूर्यनगर धोलाभाटा रोड एवरब्राईट स्कूल के पीछे, गौरव उपाध्याय की दुकान से पयाम बेट्री के घर तक विधायक कोष से 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सडक निर्माण कार्य एवं संजय तिवारी एडवोकेट के मकान से होते हुए सूर्यश्येवर महादेव मंदिर की गली से होते हुए श्रवणलाल पटवारी के मकान तक 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया।
विधायक भदेल ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया था कि यहां कि सड़के अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। चुंकि गुलाबबाडी, मेयो कॉलेज, अलवर गेट आदि जाने के लिए धोलाभाटा क्षेत्र, सूर्य नगर, गहलोतो की डूंगरी से जाने वाले क्षेत्रवासियों को एक सुगम मार्ग मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, गोकुलधाम आश्रम के वीरभद्र जी महाराज, जिला मंत्री राजेश घाटे, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष सीमा गोस्वामी, झलकारी बाई मंडल अध्यक्ष रजनीश चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमंत सांखला, बलराज कच्छावा, मंडल मंत्री संदीप माखीजानी, संतोष मौर्य, सुंदर सिंह टांक, कृष्णा सोनी, दीपिका गोड़, गौरव उपाध्याय, श्याम जी तंवर, संजय तिवारी, मनीष मारोठिया, योगेश महावर, नीरज गोड़,सुनील गोड़, राजेश भाटी, रेवती प्रसाद, कल्पना शुक्ला, मयूरी, संतोष, बिना जांगिड़, रेनू शर्मा, मुन्नालाल, उषा, कल्याण जी, भगवती प्रसाद, राजेश शर्मा, संजय जांगिड़, विक्रम बना सहित भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।