
पहलगाम आतंकी हमला: मानवता की हार... इरफान पठान भावुक तो सिराज ने कहा- धर्म के नाम पर लोगों की हत्या ठीक नहीं
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके के बैसरन घाटी में हुए भयानक आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह जगह श्रीनगर से लगभग 30 मील दूर एक पर्यटन स्थल है। इस दर्दनाक घटना की देश-विदेश में कड़ी निंदा हो रही है। भारत के कई जाने-माने खिलाड़ियों ने भी इस हमले पर गहरा दुख जताया है और सभी देशवासियों से एकजुट होने की अपील की है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भावुक पोस्ट लिखते हुए बताया कि कुछ ही दिन पहले वह जम्मू-कश्मीर में थे तो गम में डूबे मोहम्मद सिराज ने कहा कि धर्म के नाम पर हत्या ठीक नहीं। इरफान पठान के भाई युसूफ पठान और महान सचिन तेंदुलकर सहित कई अन्य क्रिकेटरों ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना जताई है।
इरफान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- हर बार जब एक निर्दोष की जान जाती है तो मानवता हारती है। आज कश्मीर में जो हुआ उसे देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है। मैं कुछ दिन पहले ही वहां था। यह दर्द बहुत करीब से महसूस होता है। पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से लोकसभा सांसद यूसुफ ने कहा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। उन परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। हिंसा के ऐसे कृत्यों के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। शांति बनी रहे।