कोटपूतली में ट्रांसपोर्ट व्यापारी का सनसनीखेज अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात
कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब कार सवार करीब दस अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया। पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।
घटना रात करीब 9 बजे डेंटल कॉलेज के पास स्थित खेमजी मोटर्स कार्यालय की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई युवक अचानक कारों से उतरे और कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी को जबरन घसीटते हुए बाहर निकाला और गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई।
सूचना मिलते ही कोटपूतली पुलिस हरकत में आई और जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई। तकनीकी संसाधनों की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की गई। पुलिस की सख्त घेराबंदी के चलते आरोपी व्यापारी को मोरदा क्षेत्र के पास सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को सुरक्षित बरामद कर थाने पहुंचाया।
अपहृत व्यापारी की पहचान भीम सिंह शेखावत के रूप में हुई है, जो दारापुर गांव (राजनोता क्षेत्र) के निवासी हैं और कोटपूतली में खेमजी मोटर्स के नाम से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय संचालित करते हैं।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटना के बाद से व्यापारियों में भय का माहौल है, वहीं पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।