News Image

IPL नीलामी 2026: प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, दिल्ली ने आकिब डार पर लुटाए 8.40 करोड़

 

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी आज आयोजित की जा रही है, जिसमें 77 खाली स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइज़ियां बोली लगा रही हैं। नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास सबसे बड़ा पर्स मौजूद है।

🔹 अनकैप्ड विकेटकीपर

रुचित अहीर (30 लाख) – अनसोल्ड

कार्तिक शर्मा (30 लाख) – CSK और KKR के बीच जबरदस्त होड़ के बाद CSK ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा

मुकुल चौधरी (30 लाख) – लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.60 करोड़ में खरीदा

🔹 अनकैप्ड ऑलराउंडर

प्रशांत वीर (30 लाख) – CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

शिवांग कुमार (30 लाख) – सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा

आकिब डार (30 लाख) – दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा

अन्य खिलाड़ी जैसे तनुष कोटियान, कमलेश नागरकोटी, सनवीर सिंह, विजय शंकर अनसोल्ड रहे

🔹 अनकैप्ड बल्लेबाज़

अर्थव ताइडे, अनमोलप्रीत सिंह, अभिनव तेजराणा, अभिनव मनोहर, यश ढुल और आर्या देसाई – सभी अनसोल्ड रहे

🔹 स्पिन गेंदबाज़

रवि बिश्नोई (2 करोड़) – राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ में खरीदा

अकील हुसैन (2 करोड़) – CSK ने आधार मूल्य पर खरीदा

राहुल चाहर, मुजीब उर रहमान, महीश तीक्ष्णा – अनसोल्ड

🔹 तेज़ गेंदबाज़

जैकब डफी – RCB ने 2 करोड़ में खरीदा

मथिशा पथिराना – KKR ने 18 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा

एनरिच नॉर्त्जे – लखनऊ ने 2 करोड़ में खरीदा

🔹 विकेटकीपर-बल्लेबाज़

क्विंटन डिकॉक – मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ में खरीदा

बेन डकेट – दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदा

फिल एलेन – KKR ने 2 करोड़ में खरीदा

🔹 अन्य प्रमुख खिलाड़ी

वानिंदु हसरंगा – लखनऊ ने 2 करोड़ में खरीदा

वेंकटेश अय्यर – RCB ने 7 करोड़ में खरीदा

सरफराज खान – अनसोल्ड

🔹 सबसे महंगी बोली

कैमरन ग्रीन (2 करोड़ आधार मूल्य) – KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा