News Image

दूसरे शुक्रवार को ‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास, ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ के रिकॉर्ड किए ध्वस्त

 

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। अब दूसरे शुक्रवार की कमाई के साथ ‘धुरंधर’ ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ ने ऐसे आंकड़े छू लिए हैं, जिनकी उम्मीद ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी नहीं थी। आमतौर पर फिल्मों की कमाई दूसरे हफ्ते में गिरावट दर्ज करती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस ट्रेंड को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है।

दूसरे शुक्रवार को रिकॉर्डतोड़ कमाई

दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने करीब 34.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। यह आंकड़ा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि इसने इसी दिन के कलेक्शन में ‘पुष्पा 2’, ‘छावा’, ‘एनिमल’, ‘गदर 2’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।

बड़े सितारों की फिल्मों को दी मात

तुलना करें तो दूसरे शुक्रवार को

‘पुष्पा 2’ का हिंदी कलेक्शन लगभग 27.50 करोड़ रहा

‘छावा’ ने 24.03 करोड़

‘एनिमल’ ने 23.53 करोड़

‘गदर 2’ ने 20.50 करोड़

और ‘बाहुबली 2’ ने 19.75 करोड़ की कमाई की

वहीं ‘धुरंधर’ ने इन सभी से कहीं आगे निकलते हुए दर्शकों की दीवानगी को साफ तौर पर साबित कर दिया।

दूसरे शुक्रवार की कमाई (करोड़ रुपये में)

फिल्मकलेक्शन
धुरंधर34.70
पुष्पा 227.50
छावा24.03
एनिमल23.53
गदर 220.50
बाहुबली 219.75

भारत में कुल कलेक्शन 252 करोड़ के पार

भारत में ‘धुरंधर’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 252 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है, और यह आंकड़ा फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही हासिल कर लिया। फिल्म का मौजूदा ट्रेंड देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स इसके लाइफटाइम कलेक्शन को लेकर कोई निश्चित अनुमान लगाने से बच रहे हैं, क्योंकि हर दिन नया रिकॉर्ड बनता नजर आ रहा है।

‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता की वजह

फिल्म की कामयाबी के पीछे कई मजबूत कारण हैं—

दमदार कहानी

भव्य विजुअल्स

प्रभावशाली निर्देशन

और रणवीर सिंह समेत पूरी स्टारकास्ट की शानदार परफॉर्मेंस

इसके अलावा, वीकेंड के साथ-साथ वीकडेज में भी फिल्म का मजबूत प्रदर्शन यह साबित करता है कि वर्ड ऑफ माउथ बेहद पॉजिटिव है।

जिस तरह से दूसरे हफ्ते में भी ‘धुरंधर’ की कमाई लगातार बढ़ रही है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई और बड़े माइलस्टोन हासिल कर सकती है। फिलहाल इतना तय है कि ‘धुरंधर’ 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

अगर चाहें तो मैं इसे और छोटा, SEO फ्रेंडली, या सोशल मीडिया पोस्ट/हेडलाइन फॉर्मेट में भी बदल सकता हूँ।