आगामी विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का व्यापक चुनावी अभियान
नई दिल्ली:
केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अब पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतिक कमान संभालेंगे। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी शामिल हैं, जहां अगले वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
श्री अमित शाह अपने चुनावी अभियान की शुरुआत माह के अंत में पश्चिम बंगाल के दौरे से करेंगे। इसके पश्चात चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक वे प्रत्येक माह संबंधित राज्यों में कम से कम तीन दिनों का प्रवास कर संगठनात्मक और चुनावी गतिविधियों को गति देंगे।
इन राज्यों में श्री शाह की रणनीति बिहार मॉडल पर आधारित होगी, जिसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना तथा सहयोगी दलों के साथ साझा अभियान और ठोस संयुक्त रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करना है। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी, जबकि असम, केरल और तमिलनाडु में पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
क्षेत्रवार कार्यकर्ता बैठकें
पश्चिम बंगाल में संगठन को सशक्त बनाने के लिए श्री शाह क्षेत्रवार कार्यकर्ता बैठकों, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद और स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप रणनीति तैयार करने पर विशेष जोर देंगे। इस दौरान संगठनात्मक बैठकों में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा तथा चुनाव प्रचार से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर रणनीतिक निर्णय लिए जाएंगे।
साझा अभियान एवं संयुक्त रणनीति
असम, केरल और तमिलनाडु में भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर साझा अभियान और संयुक्त रणनीति अपनाएगी। बिहार की तर्ज पर बूथ कमेटियों और चुनाव प्रबंधन में सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा संयुक्त प्रचार की प्रभावी योजना को क्रियान्वित किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी को विश्वास है कि इस संगठित, समन्वित और कार्यकर्ता-केंद्रित रणनीति के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी और उसके सहयोगी दल मजबूत प्रदर्शन करेंगे।