मेसी के भारत दौरे का इंतज़ार अपने अंतिम पड़ाव पर, चार शहरों में होंगे विशेष कार्यक्रम—शुभमन गिल से मुलाक़ात की भी उम्मीद
अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर और आठ बार के बैलोन डी’ओर विजेता लियोनल मेसी आज (13 दिसंबर) रात भारत पहुंच रहे हैं। 2011 के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है, जिसे लेकर देशभर के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
इस बार मेसी का दौरा पूरी तरह GOAT India Tour 2025 के तहत आयोजित एक प्रचार एवं व्यावसायिक कार्यक्रम है। लगभग 72 घंटे से भी कम समय में मेसी कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे।
कोलकाता करेगी ऐतिहासिक स्वागत
दौरे का पहला कार्यक्रम 14 दिसंबर को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां 78,000 से अधिक सीटें सुरक्षित रखी गई हैं। मेसी यहां 45 मिनट के विशेष सेशन में भाग लेंगे। पिछली बार 2011 में इसी मैदान पर मेसी ने वेनेजुएला के खिलाफ मैत्री मैच खेला था, जिसे 85,000 से अधिक दर्शकों ने देखा था।
मुंबई में फैशन शो और विशेष नीलामी
दौरे का मुख्य आकर्षण मुंबई में 15 दिसंबर को आयोजित फैशन शो होगा, जिसमें मेसी के साथ उनके करीबी साथी लुईस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी शामिल होंगे।
आयोजकों ने मेसी से 2022 विश्व कप से जुड़ी कुछ यादगार वस्तुएं लाने का अनुरोध किया है, जिनकी नीलामी मुंबई में की जाएगी।
कार्यक्रम से पहले क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) में पैडल कप का आयोजन भी होगा।
दिल्ली में उच्चस्तरीय मुलाक़ातें
दौरे के अंतिम दिन मेसी नई दिल्ली में विभिन्न राष्ट्र और उद्योग जगत से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्वों से मुलाक़ात करेंगे। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भेंट की योजना है।
शुभमन गिल कर सकते हैं मुलाक़ात
मेसी के बड़े प्रशंसक और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी उनके इस दौरे के दौरान मुलाक़ात कर सकते हैं। गिल 14 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाले टी20 मैच के बाद मेसी से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पूर्व खिलाड़ियों में निराशा
दौरे के कार्यक्रमों को लेकर कई पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी नाराज़ भी नज़र आए। 1977 में पेले के खिलाफ खेले गए प्रदर्शनी मैच के सदस्य गौतम सरकार ने कहा कि मेसी का यह दौरा अधिकतर “दिखावा” लगता है और भारतीय फुटबॉल के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है।