News Image

जापान के उत्तर-पूर्व में 6.7 तीव्रता का भूकंप, जारी सुनामी चेतावनी वापस ली गई

 

नई दिल्ली/टोक्यो, 12 दिसंबर — जापान के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में आज सुबह एक शक्तिशाली 6.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिससे कई इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए। प्रारंभिक तौर पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, जिसे लगभग दो घंटे बाद वापस ले लिया गया। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समय सुबह 11:44 बजे, आओमोरी प्रीफेक्चर के पूर्वी तट से सटे क्षेत्र में 20 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। भूकंप समुद्री क्षेत्र में केंद्रित होने के कारण सुनामी की संभावना जताई गई थी, जिसमें 1 मीटर तक ऊंची लहरें आने की चेतावनी शामिल थी।

तेज झटकों के चलते तटीय क्षेत्रों से लेकर दूरस्थ शहरों तक लोगों में दहशत फैल गई और कई स्थानों पर लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते देखे गए। भूकंप की गहराई करीब 10.7 किलोमीटर बताई जा रही है।

यह घटना एक सप्ताह में चौथी बार है जब जापान में तेज भूकंप दर्ज किया गया है।

सोमवार को आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में 50 से अधिक लोग घायल हुए थे और सीमित स्तर पर सुनामी लहरें दर्ज की गई थीं।

मंगलवार को हौंशू में 6.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।

बुधवार को आओमोरी और होक्काइडो में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया।

लगातार झटकों से क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है, हालांकि संबंधित एजेंसियां हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं।