News Image

 अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा बढ़ाई, छावनी बना रामबाग पैलेस

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी वारदात के बाद जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सुरक्षा हाई अलर्ट पर कर दी गई है, जिस होटल में वेंस ठहरे हैं, वहां कमांडोज की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात के बाद खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार की सुरक्षा और ज्यादा कड़ी कर दी गई है। वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर में 3 दिन के प्रवास पर हैं। आज वे सुबह ताजमहल देखने के लिए आगरा रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर को वे फिर जयपुर लौटेंगे और सिटी पैलेस में उनके सम्मान में लंच आयोजित किया जाएगा। इसके बाद वेंस कल सुबह 6 बजे जयपुर एयरपोर्ट से सीधे अमेरिका के लिए रवाना होंगे।


छावनी में बदला रामबाग पैलेस

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर रामबाग पैलेस होटल के भीतर और बाहर ईआरटी कमांडोज की टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं। पूरा होटल छावनी में तब्दील हो गया है।

वेंस ने भी जताई संवेदना

आतंकी हमले को लेकर वेंस ने भी अपनी संवेदनाए जताई हैं। उन्होंने कहा कि मैं और उषा भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।