News Image

अमेरिका ने पाकिस्तान के F-16 बेड़े के लिए 686 मिलियन डॉलर के आधुनिकीकरण पैकेज को मंजूरी दी

 

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमानों को आधुनिक बनाने के लिए 686 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की अत्याधुनिक तकनीक की बिक्री को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (DSCA) द्वारा यह अनुमोदन कांग्रेस को भेजे गए एक औपचारिक पत्र के माध्यम से दिया गया।

इस तकनीकी पैकेज में लिंक-16 सिस्टम के लिए क्रिप्टोग्राफिक उपकरण, उन्नत एवियोनिक्स अपडेट, प्रशिक्षण सुविधाएं और व्यापक लॉजिस्टिक समर्थन शामिल हैं। आधुनिकीकरण से पाकिस्तान के एफ-16 बेड़े—जो ब्लॉक-52 और मिड-लाइफ अपग्रेड मॉडल हैं—की सुरक्षा और परिचालन क्षमता बेहतर होगी और इन विमानों का जीवनकाल 2040 तक बढ़ सकेगा

DSCA के पत्र के अनुसार, यह बिक्री अमेरिकी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों के अनुरूप है। आधुनिकीकृत F-16 पाकिस्तान को आतंकवाद-रोधी अभियानों में अमेरिका और उसके साझेदार देशों के साथ बेहतर इंटरऑपरेबिलिटी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह वर्तमान और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की पाकिस्तान की क्षमता को भी मजबूत करेगा।

एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि प्रस्तावित बिक्री से क्षेत्रीय सैन्य संतुलन में कोई बदलाव नहीं आएगा। कुल बिक्री मूल्य 686 मिलियन डॉलर में से 37 मिलियन डॉलर मुख्य रक्षा उपकरणों तथा 649 मिलियन डॉलर संबंधित सेवाओं और समर्थन पर खर्च किए जाएंगे। पत्र के अनुसार, पाकिस्तान इन तकनीकी सुधारों को अपनाने के लिए उत्सुक है और इन्हें अपने सशस्त्र बलों में शामिल करने में सक्षम है।