News Image

पाँच राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समयसीमा में विस्तार

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की समयसीमा में कई राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए विस्तार प्रदान किया है। यह निर्णय मतदाता सूची के सत्यापन, डाटा डिजिटलीकरण और बीएलओ स्तर पर जारी फील्ड कार्य को और बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए लिया गया है।

विस्तारित समयसीमा – राज्यवार

उत्तर प्रदेश: 26 दिसंबर 2025 तक

मध्य प्रदेश: 18 दिसंबर 2025 तक

छत्तीसगढ़: 18 दिसंबर 2025 तक

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह: 18 दिसंबर 2025 तक

तमिलनाडु: 14 दिसंबर 2025 तक

गुजरात: 14 दिसंबर 2025 तक

केरल: समयसीमा पहले ही बढ़ाई जा चुकी है

पश्चिम बंगाल के लिए अलग कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल में एसआईआर के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार:

घर–घर सर्वेक्षण : 11 दिसंबर 2025 तक

मसौदा मतदाता सूची : 16 दिसंबर 2025

दावे एवं आपत्तियाँ : 16 दिसंबर 2025 – 15 जनवरी 2026

निस्तारण व विशेष सत्यापन : 7 फरवरी 2026 तक

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन : 14 फरवरी 2026

एसआईआर क्या है?

विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य—

डुप्लीकेट, मृत व स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना,

नए पात्र मतदाताओं (18 वर्ष+) को सूची में शामिल करना,

मतदान सूची को त्रुटिरहित व अद्यतन बनाना
है, ताकि फर्जी मतदान की संभावनाओं को कम किया जा सके।

योग्य मतदाताओं से अपील

चुनाव आयोग सभी योग्य नागरिकों से आग्रह करता है कि—

फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाएँ,

इसे बीएलओ को जमा करें या

ECI Net ऐप/वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।

महत्वपूर्ण

संशोधित और अंतिम मतदाता सूची वर्ष फरवरी 2026 में प्रकाशित की जाएगी।