News Image

गोदित गांव नेडलिया में दिलाई नशा मुक्ति शपथ


अजमेर ! महामहिम राज्यपाल महोदय के निर्देश पर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के द्वारा गोद लिए गांव नेडलिया में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई। नोडल अधिकारी प्रो0 सुभाष चन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर डीन छात्र कल्याण कार्यालय की एक टीम ने नेडलिया गांव का दौरा किया एवं ग्राम वासियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। इसी क्रम में  टीम प्रभारी एवं डीन छात्र कल्याण कार्यालय के डाॅ. स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि नशा न केवल एक व्यक्ति को खराब करता है अपितु उसके परिवार और समाज को भी भ्रष्ट एवं नष्ट कर देता है। किसी भी प्रकार का नशा ईश्वर द्वारा प्रदत्त बहुमूल्य शरीर का नाश कर देता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है इसलिए यदि भारत को विकसित राष्ट्र का दर्जा दिलाना है तो बच्चों में आज से ही नशे के खिलाफ शपथ लेनी चाहिए कि हम किसी भी परिस्थिति में जीवन के किसी भी कालखंड में नशे का सेवन नहीं करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अब्दुल वाहिद द्वारा विद्यार्थियों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अध्यापिका श्रीमती राम कंवर, कृष्णा पाराशर व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।