News Image

क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकताः- भदेल
20 लाख के सडक नवीनीकरण कार्य का शुभारंभः-भदेल
 

क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकताः- भदेल
20 लाख के सडक नवीनीकरण कार्य का शुभारंभः-भदेल

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने रविवार को वार्ड नं. 28 चौधरी होटल से नेहरु नगर गेट तक 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सडक का पूजा अर्चना कर विधिविधान से शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विधायक भदेल ने क्षेत्रवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि यह मार्ग अजयनगर, भगवानगंज, गौतम नगर, चन्द्रवरदायी नगर को निकलने वाला एक वैकल्पिक मार्ग है जो कि इन दिनो में ज्यादा व्यस्तम बना हुआ है। ज्यादा व्यस्तम होने के कारण जगह-जगह से सडक पर गढ्ढे पड गये थे जिसको ध्यान में रखते हुए आज इस सडक का शिलान्यास किया गया है।

साथ ही भदेल ने कहा कि पूर्व में रामगंज क्षेत्र के विकास कार्यो की कढी में खूंगर हॉस्पिटल के सामने वाली गली में भी सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा चुका है साथ ही जीसीए कॉलेज से रामगंज की और बन रहे डिवाइडर का कार्य भी प्रगतिरत है ओर आने वाले दिनों में और विकास के कार्य इस वार्ड में होने वाले है।

रामगंज व्यापारियो को नाले के जल-भराव की समस्या से मिलेगी निजातः- भदेल
रामगंज गुरुद्वारे के पास से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास शीघ्रः- भदेल

विधायक भदेल ने रामगंज व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि पीएनबी बैक के पास बनी नाली ओवरफ्लो होने के कारण पुरी सडक पर गंदा पानी फैल जाता है जिससे बैंक में आने वाले वरिष्ठजन व राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पडता था साथ ही वर्षा ऋतु  में इस समस्या से ज्यादा झुझना पडता था जिसको ध्यान में रखते हुए विधायक कोष से रामगंज गुरुद्वार के पास व सामने की तरफ दोनो साईडों में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास शीघ्र ही आगामी दिनों में किया जायेगा जो कि रामगंज गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर डीएवी कॉलेज के पास बने नाले तक इस नाले का निर्माण होने वाला है जिसकी लागत लगभग एक-डेढ करोड होने वाली है। उन्होने कहा कि नाला निर्माण होने से रामगंज व्यापारियों वर्षाकाल में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर व्यापारिक संघ के अध्यक्ष जनरेल सिंह व क्षेत्रवासियों ने विधायक भदेल को 11 किलो की माला पहनाकर व शोल ओढाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर आदर्श मण्डल अध्यक्ष हितेश ढाबरिया, मण्डल प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह जादोन, पार्षद गीता जांगिड, दीपक शर्मा, दिलीप शर्मा, कमलेश सेन, विनोद तिवारी, विजेन्द्र बुन्दवाल, राजेन्द्र शर्मा, योगेश गुप्ता, महेश अग्रवाल,हरीश गर्ग, सुरेश सोनी,मधु शर्मा, नीलम शर्मा, रोशन कंजर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।