
कथक नृत्यांगना तृप्ति बुंदेल ने दी मनमोहक प्रस्तुति
अजमेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के राजीव गांधी ऑडिटोरियम मे आर्यभट्ट कॉलेज द्वारा विगम-2025 का भव्य आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्यभट्ट ग्रुप के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने जीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में कथक नृत्यांगना तृप्ति बुंदेल ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, फेयरवेल समारोह में मिस्टर फेयरवैल का खिताब यतिन ओला और मिस फेयरवैल का खिताब मेघना गौर को प्रदान किया गया
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. इंदरप्रीत छाबड़ा एवं विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद इरफान खान ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम के दौरान अभ्यर्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी,
, इस अवसर पर कॉलेज के अंकित खंडेलवाल, सविता चौधरी, समर्थ सिंह, निशा शर्मा, अनुपमा शर्मा, रीना बलानी, उत्सव चौहान एवं राजकुमार मेघवंशी सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आर्यभट्ट ग्रुप के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी को नई चीज सीखनी चाहिए परंतु भारत के संस्कृति को याद रखनी चाहिए ।
आर्यभट्ट कॉलेज की प्राचार्य डॉ इंद्रप्रीत छाबड़ा ने कहा की कॉलेज के टेक्निकल व मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों को आज विदाई दी गई । कार्यक्रम में अतिथि कथक नृत्यांगना तृप्ति बुंदेल ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।