.png)
आईएसएसएफ विश्व कप: भारतीय पुरुष एयर पिस्टल निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) में भारतीय पुरुष निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। सम्राट राणा, अमित शर्मा और निशांत रावत पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।
भारतीय खिलाड़ियों में सम्राट राणा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 582 अंक जुटाए और क्वालिफिकेशन में 10वें स्थान पर रहे। अमित शर्मा 576 अंकों के साथ 28वें स्थान पर और निशांत रावत 568 अंकों के साथ 42वें स्थान पर रहे।
वहीं, चीन के हू काई ने क्वालिफिकेशन में 589 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पाया और इसके बाद फाइनल में 242.3 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। उनके साथी खिलाड़ी यू चांगजी ने 241.5 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया। इस तरह चीन की झोली में अब तक दो स्वर्ण और दो रजत सहित कुल चार पदक आ चुके हैं। दूसरी ओर, भारत का खाता अभी तक नहीं खुल पाया है।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत को कुछ राहत मिली। दिव्या सुब्बाराजू ने प्रिसिशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 291 अंक बनाए और 37 निशानेबाजों में सातवें स्थान पर रहीं। इसी स्पर्धा में अभिदन्या पाटिल 288 अंकों के साथ 19वें और अनुभवी राही सरनोबत 286 अंकों के साथ 26वें स्थान पर रहीं।