.png)
सलमान खान पर निर्देशक के दावे का खंडन, अयान लाल बोले- “कभी नहीं कराया इंतजार”
फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस और सलमान खान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में मुरुगदॉस ने दावा किया था कि शूटिंग के दौरान सलमान खान अक्सर देर से सेट पर आते थे, जिसके कारण उन्हें और उनकी टीम को घंटों इंतजार करना पड़ता था।
लेकिन अब इस पर फिल्म में काम कर चुके अभिनेता अयान लाल ने सामने आकर निर्देशक के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।
अयान लाल का बयान
‘सिकंदर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अयान लाल ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा-
"मैंने कभी सलमान सर को घंटों इंतजार करवाते हुए नहीं देखा। मुझे 3 बजे बुलाया गया था और शाम 5:30 तक सलमान सर सेट पर मौजूद थे। वो देश के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, उनके पास और भी जिम्मेदारियां होती हैं। हाल ही में पंजाब बाढ़ जैसी परिस्थितियों में भी वो मदद के लिए आगे आए। ऐसे में अगर किसी को उनके लिए थोड़ा इंतजार करना भी पड़े तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।"
अयान ने आगे कहा कि सलमान खान सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक ‘आइकॉन’ हैं, जिन पर लाखों लोग भरोसा करते हैं।
निर्देशक के आरोपों पर जवाब
जहां मुरुगदॉस ने दावा किया था कि उन्हें कई बार सलमान का 8 घंटे तक इंतजार करना पड़ा, वहीं अयान ने इसका खंडन किया।
उन्होंने कहा- “अगर कोई बता रहा है कि वो 12 बजे पहुंचेगा, तो सुबह से इंतजार करने की जरूरत ही क्या है? मैंने खुद देखा है कि सर कॉल करके बताते हैं कि कब तक पहुंच पाएंगे। उन्हें गैर-पेशेवर कहना बिल्कुल गलत है।”
बिग बॉस 19 में दोबारा मुलाकात
दिलचस्प बात यह है कि अयान की सलमान से हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर दोबारा मुलाकात हुई। इस दौरान वह अपनी मां और शो की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद को सपोर्ट करने पहुंचे थे।